25 से अधिक IPS अधिकारी, 65 ACPs, 200 पुलिस निरीक्षक और 800 उप-निरीक्षकों सहित 10,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा

अहमदाबाद DCP विजय पटेल: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, उनकी पत्नी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 फरवरी को अहमदाबाद यात्रा के दौरान 25 से अधिक IPS अधिकारी, 65 ACPs, 200 पुलिस निरीक्षक और 800 उप-निरीक्षकों सहित 10,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा।